देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते देशभर में लॉकडाउन लागू है। जबकि इस लॉकडाउन में यदि किसी को कोई दिक्कत परेशानी हो रही है तो वो है प्रवासी मजदूर शायद यही कारण है कि राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों के पलायन की ख़बरे लगातार सामने आई है। हालांकि तमाम सरकारें मजदूर वर्ग के लिए कई राहत भरी योजनाएं चलाने का दावा कर रही है, लेकिन बावजूद इसके प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर है। इसी को देखते हुए आगे कोई भी प्रवासी मजदूर पलायन ना करे इसी मकसद से दक्षिणी दिल्ली, के महरौली बदरपुर इलाके में सांसद रमेश बिधूड़ी के सहयोग से प्रदेश मंत्री विक्रम बिधूड़ी द्वारा प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस राहत सामग्री के रूप में बिस्किट, रस, चने, दवाई, जूते चप्पल सरीखे सामग्री उपलब्ध करा कर उनसे न जाने का आग्रह भी किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री विक्रम बिधूड़ी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की निकम्मी सरकार के कारण दिल्ली से मजदूर पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
Category
🗞
News