देश की राजधानी दिल्ली में जारी लाॅकडाउन का जिम्मेदारी से पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार मुस्तैदी से तैनात है, और अब दिल्ली पुलिस पूरे एक्शन मोड में है। दिल्ली के अलग अलग जगहों पर अब दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस अब दिल्ली की सब्जी मंडियों पर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है, ताकि वह इस बात पर गौर कर सके कि इन मंडियों में सोशल डिसटेंसिंग का पालन किया जा रहा है या नहीं। इस बाबत जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बताया कि दिल्ली की तमाम सब्जी मंडी में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आने वाले त्यौहार पर भी दिल्लीवासियों से सहयोग की अपील करते हुए घर में ही त्यौहार को मनाने की बात कही।
Category
🗞
News