चौरी-चौरा एक्सप्रेस में तोड़फोड़, परीक्षार्थियों ने तोड़े शीशे

  • 6 years ago

Chauri Chaura express checks going on for police recruitment

कानपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों ने चौरी-चौरा एक्सप्रेस के एसी कोच में जमकर तोड़फोड़ की। परीक्षार्थियों ने कोच अटेंडेंट के साथ भी जमकर मारपीट की। यह घटना गोरखपुर से देवरिया के बीच हुई है। ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो उन बोगियों की हालत जनरल से भी बदतर थी। इन एसी कोच में यात्रियों को दोबारा भेजना जोखिम भरा था। ऐसे में रेलवे ने ट्रेन के चार एसी बोगियों में तीन कोच को बदला। इसके बाद ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई।

जानकारी के अनुसार, चौरी-चौरा एक्सप्रेस 12 बजे के करीब गोरखपुर से चली थी। तभी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों की भीड़ एसी बोगियों में घुस गई। दीलिप कुमार ने बताया कि बीना टिकट के एसी कोच में बैठने के लिए परीक्षार्थियों ने रेलवे कर्मचारियों, कोच अटेंडेंट के साथ मारपीट की। उन्होंने सवारियों का सामान भी उठाकर बाहर फेंक दिया। एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ इस कदर हो गई कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। भीड़ की वजह से एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कूलिंग नहीं कर पा रहा था। तब परीक्षार्थियों ने गोरखपुर कैंट से लेकर देवरिया स्टेशन के पहले तक लाठी, डंडों और पत्थरों से ट्रेन के भीतर से सभी एसी बोगियों के 42 शीशों को तोड़ दिए।

Category

🗞
News

Recommended