• 2 days ago
चेन्नई. चेन्नई में महिला यात्रियों के लिए एक सुखद समाचार है। तमिलनाडु सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेन्नई में पिंक ऑटो योजना की घोषणा की है। पिंक ऑटो राजधानी में चलने वाली एक ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें चालक से लेकर यात्री तक सभी महिलाएं होती होंगी। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 95 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तमिलनाडु मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन किया गया है।

महिलाओं में खुशी का माहौल

पिंक ऑटो को लेकर किए गए पहल के बाद महिला ऑटो ड्राइवर में खुशी का माहौल है। सभी ने एक स्वर में तमिलनाडु सरकार की पहल का स्वागत किया है।

चेन्नई में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'पिंक' ऑटो प्रोजेक्ट शुरू की जाएगी । इसके नियमों के अनुसार, महिलाओं के वाहन पूरी तरह गुलाबी रंग के होने चाहिए। पिंक ऑटो योजना में ऑटो की मालिक और चालक दोनों महिलाएं ही होनी चाहिए।

रोजगार में भी होगी बढ़ोतरी

पिंक ऑटो चलने से महिलाओं का मानना है कि पूरे शहर में पिंक ऑटो के परिचालन से रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। महिला ऑटो ड्राइवर के अनुसार अगर उन्हें स्कूल कॉलेज के पास पार्किंग की व्यवस्था मिलती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर छुट्टी के समय स्कूल और कॉलेज के बाहर मुस्तैद रहेंगी। वहां से बाहर निकलने वाली लड़कियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुचांया जाएगा।

क्या है पिंक ऑटो कांसेप्ट

गुलाबी ऑटो चलाने वाली महिलाओं को गुलाबी वर्दी पहननी होगी। परमिट जारी होने की तिथि से कम से कम पांच वर्ष तक पिंक ऑटो का हस्तांतरण नहीं किया जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि ऑटो में जीपीएस और वीएलटीडी नामक वाहन ट्रैकिंग डिवाइस होना चाहिए। इसके अलावा, पिंक ऑटो के मार्च के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। पिंक ऑटो में बैठने वाला हर यात्री भी महिला होगी। पिंक ऑटो में पुरुषों का बैठना मना है।

Category

🗞
News

Recommended