• last year
सवाईमाधोपुर. खिरनी में देलवार की ढाणी में अतिक्रमण की समस्या को लेकर गुस्साएं ग्रामीण गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां सभी ग्रामीण अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर कृषि मंत्री डॉ.किरोडी लाल मीणा के पास पहुंचे। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचे। इस दौरान एसपी ममता गुप्ता के भरतपुर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई।
ग्रामीणों ने बताया कि खिरनी के देलवार की ढाणी में रास्ते पर कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की थी लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं होने हुई। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा से न्याय की गुहार लगाई। इसको लेकर खिरनी के ग्रामीण सवाई माधोपुर विधायक और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मिले। मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने और थाने में शिकायत दर्ज होने के चलते सीधे पर एसपी के आवास पर पहुंचे लेकिन एसपी ममता नहीं मिली। इस पर कृषि मंत्री मीणा ने ममता गुप्ता से फोन पर बात की और अगले दो-तीन दिन में अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एसपी आवास पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई भी की।

Category

🗞
News

Recommended