करंट से ठेकाकर्मी की मौत, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन? ... देखें वीडियो

  • 28 days ago
राजगढ़ थाना क्षेत्र के माचाडी सडक़ मार्ग स्थित डाबला मेव गांव के सरकारी स्कूल के पीछे विद्युत की 11केवी लाइन पर कार्य करते समय करंट आने से एक ठेकाकर्मी की झुलस कर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही विद्युत वितरण निगम के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। कोठीनारायणपुर पुलिस चौकी के प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि डाबला मेव गांव में सरकारी विद्यालय के पीछे खेत में 11केवी विद्युत लाइन पर ठेकाकर्मी मुकेश (30) पुत्र बाबूलाल मीना निवासी करणपुरा थाना रैणी शटडाउन लेकर कार्य कर रहा था। उसी दौरान विद्युत प्रवाह आ गया, जिससे उसकी करंट से झुलसकर मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
आखिर जिम्मेदार कौन
अचानक शट डॉउन लेने के बाद बिना परमिशन के किस वजह से बिजली चालू की गई। ग्रामीणों ने कहा कि ये छोटी गलती नहीं बल्कि बहुत बड़ी गलती है। विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। ऐसे में जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं हो रहा है।
चार माह पहले ही लगा था : ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चार महीने पहले ही काम करने आया था। मृतक कार्मिक के साथी के अनुसार मुकेश अभी तकरीबन 3 से 4 महीने पहले ही काम करने आया था। लेकिन यह हादसाहो गया।

टूटे हुए थे दो पोल
पुलिस के अनुसार मृतक के साथ कार्य कर रहे ठेकाकर्मी रघुवीर जाटव निवासी पृथ्वीपुरा ने बताया कि डाबला मेव के सरकारी स्कूल के पीछे खेत में दो पोल टूटे हुए थे, जिन्हें सही करने का कार्य कर रहे थे कि दो तार काट दिए एवं एक तार को काटते समय विद्युत प्रवाह आने से मुकेश मीना करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
जांच करेंगे
पलवा फीडर पर ठेकाकर्मी लाइन पर कार्य कर रहे थे। तभी लाइन पर दुर्घटना हो गई। कारणों का अभी पता नहीं लगा है, अभी जांच करेंगे।
-ज्ञानचन्द मीना, सहायक अभियन्ता, विद्युत वितरण निगम।

Recommended