• last year
राजसमंद. लसानी में गत सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण खारी नदी में उफान आने के कारण खारी नदी पर बने लसानी-देवपुरा मार्ग के पुलिया का लगभग 110 फीट तक का हिस्सा पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था। इसके कारण हजारों ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया था। ऐसे में जब विभाग और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने खुद ही पुलिया की अस्थाई मरम्मत का बीड़ा उठाया और पुलिया की मरम्मत का कार्य पूरा भी कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने सबंधित विभाग और प्रशासन से पुलिया की जल्द मरम्मत करवाने और ग्रेवल, मिट्टी, पत्थर डालने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने पानी के तेज बहाव का बहाना बना दिया था। ऐसे में जब विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जन सहयोग से कार्य शुरू किया, जिस पर ग्रामीणों की मेहनत तीन दिन बाद रंग लाई और पुलिया पर ग्रेवल, मिट्टी व पत्थर डालने के बाद अब आवागमन शुरू हो गया है।
ग्रामीणों ने गत मंगलवार को पुलिया का जन सहयोग से मरम्मत करने का निर्णय किया था और दो जेसीबी, दस ट्रैक्टर लेकर नदी पर पहुंचकर पुलिया की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था। तीन दिन तक लगातार कार्य चलने के बाद गुरुवार शाम को कार्य लगभग पूरा होने के बाद इस मार्ग पर अब आवागमन भी शुरू हो चुका है। इस दौरान जैसे ही ग्रेवल, मिट्टी व पत्थर डालने के बाद दोनों छोर मिले तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस दौरान देवगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान चिंरजीवी लाल टांक, अजीतसिंह, गायड़सिंह चुंडावत, मनोहर दक, छगु रेबारी, वीरमसिंह, लादू गुजर, गोपीलाल गुर्जर, नारूलाल रैगर, श्यामलाल, भागू भील सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने जयकारे लगाते हुए खुशी का इजहार किया।

Category

🗞
News

Recommended