• 6 years ago
Video: Nagaland Police marches to old Hindi classic ‘Dhal Gaya Din’. The video is not going viral on social media.



कोहिमा। नागालैंड पुलिस का एक वीडियो इस समय फेसबुक से लेकर व्‍हाट्स एप और इंस्‍टाग्राम पर छाया हुआ है। इस वीडियो में पुलिस के कुछ जवान मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस के जवान 70 के दशक के एक पुराने गाने पर मार्च कर रहे हैं। सोशल पर इस वीडियो को लोग बहुत की खूबसूरत और दिल का सुकून देने वाला करार दे रहे हैं। पुलिस के जवान ड्रिल के दौरान 70 के दशक के गाने 'ढल गया दिन हो गई शाम' पर मार्च कर रहे हैं। फिल्‍म हमजोली के इस गाने को आशा भोंसले और मोहम्‍मद रफी ने गाया था। यह गाना उस समय सुपरहिट था और वीडियो के बाद फिर से हिट हो गया है।

'आगे जाकर क्‍या करेगा पीछे मुड़'

कमांडेंट इस गाने की लाइनों के साथ जवानों को मार्च करा रहा है। आखिर में उसे कहते हुए सुना जा सकता है, 'आगे जाकर क्‍या करेगी पीछे मुड़'। इस वीडियो को सबसे पहले रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया था। उन्‍होंने लिखा, 'मैं इस वीडियो को वैरीफाइ नहीं कर सकता लेकिन मुझे पता लगा है कि यह नागालैंड पुलिस का वीडियो है। बहुत ही दिल को छू लेने वाला वीडियो है यह। इसने मुझे मुस्‍कुराने पर मजबूर कर दिया।' इसके बाद केंद्रीय खेल राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो को ट्वीट किया और उन्‍होंने इसकी पुष्टि की कि यह वीडियो नागालैंड पुलिस का ही है। वीडियो में सुरक्षाबलों के जवान भी नजर आ रहे हैं। नागालैंड सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील जगह है और यहां पर हर समय सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को अलर्ट रहना पड़ता है। चुनौतियों के बाद भी पुलिसकर्मी अपने ही अंदाज में ड्रिल कर रहे हैं और मुश्किल स्थितियों में भी मुस्‍कुराने से पीछे नहीं हटते। इस क्लिप को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। कई लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सुरक्षा में उनका जो योगदान है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

Category

🗞
News

Recommended