रीवा, 5 अगस्त। समूचे देशभर में बढ़ रही महंगाई को लेकर लगातार विरोध की खबरें सामने आ रही है, कहीं प्रदर्शन तो कहीं बयान का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जिले में भी स्थानीय कलाकार ने लोकगीत बघेली भाषा में महंगाई को लेकर गीत गाया है। लोकगीत बघेली में स्थानीय कलाकार राजकुमार शास्त्री ने गाने के माध्यम से कहा है कि 'सिलेंडर को सस्ता कर दो और दारू महंगा कर दो' जिससे आम जनमानस को कुछ राहत मिल सके। राजकुमार अक्सर लोकगीत के माध्यम से लोगों के बीच जाकर अपनी प्रस्तुति देते हैं। अपनी नई प्रस्तुति में उन्होंने चावल, आटा और नमक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सभी चीज इन दिनों महंगे हो गए हैं। जिसे अगर सस्ता किया जाए तो आम जनता की जेब को खाली होने से बचाया जा सकता है।
Category
🗞
News