• 7 years ago
Every generation has their hero whether in terms of Politics, Sports or entertainment, who inspires millions. In Sports, India saw Major Dhyan chand as their First and biggest Inspiration who has been inspiring people yet. Scoring over 400 goals in 22 year long, Dhyan Chand is known as the Wizard of Hockey. Even, Germany's Chancellor Adolf Hitler became his big fan after watching him play in 1936 berlin Olympic.

#Majordhyanchand, #heartbeats4hockey, #wizardofhockey

रेफरी ने टॉस कर सीटी बजाई और फिर खेल शुरू हुआ। पहले हाफ में जर्मनी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और भारत को सिर्फ 1-0 से बढ़त लेने दी। दूसरे हाफ में हिटलर ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने के लिए पूरा इंतजाम किया था। कहते हैं हिटलर ने पानी गिरवाकर मैदान को गीला करवा दिया, जिससे कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की रफ़्तार थम जाए। भारतीय कप्तान को जैसे ही ये महसूस हुआ उन्होंने जूते उतार फेंके और नंगे पांव जर्मनी की टीम से लोहा लेने लगे। जब मैच खत्म हुआ तो परिणाम था 8-1, हिटलर के ही आंखों के आगे जर्मनी को हराने वाले का नाम था ध्यानचंद। वो ध्यानचंद जिसने अपने औसत दर्जे के जूते को फेंक, पैरों की परवाह किए बिना जर्मनी को उसी की सरज़मीं पर धूल चटाई। आज उसी हॉकी के जादूगर का जन्मदिन है। आइए नजर डालते हैं ध्यानचंद की जिंदगी से जुड़ी दस अनकही बातों पर.

Category

🥇
Sports

Recommended