• 7 years ago
Sunil chhetri, India's most decorated and respected Football player to play his 100th international cap for india against Kenya. Sunil chhetri has scored 59 goals in 99 matches. He is placed on 25th postion in terms of most goal prolific player. Few days back, Sunil Chhetri requested indian fans to please come and watch football games. Here in this video, you will get to know teh untold story of Indian football magician Sunil chhetri.

4 जून, ये तारीख भारतीय फुटबॉल इतिहास में हमेशा लिए दर्ज होने जा रहा है. आज सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल में एक नया आयाम लिखने जा रहे हैं. दरअसल, केन्या के खिलाफ छेत्री अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. ये मुकाम हासिल करने वाले छेत्री भारत के दूसरे फुटबॉलर बन जाएंगे. इससे पहले सिर्फ बाईचुंग भूटिया ने ही 100 से ज्यादा मैच खेले थे. सुनील छेत्री ने अब तक 99 मैच खेले हैं और 59 गोल दागे हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में छेत्री 25वें स्थान पर काबिज हैं. आज सुनील छेत्री भारत के सबसे कामयाब फुटबॉलर हैं. उन्हें दुनिया के बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल के पर्याय बन चुके हैं. भले ही फैंस रोनाल्डो, मेस्सी और बेकहम के दीवाने हों, लेकिन जब उनसे इंडियन फुटबॉल के बारे में पूछेंगे तो छेत्री का नाम जरुर आपको सुनने को मिलेगा. लेकिन, सवाल उठता है कि क्या इस भारतीय कप्तान के लिए सब कुछ आसान था? जवाब- 'आएगा नहीं'.

Category

🥇
Sports

Recommended