PM Modi के काशी दौरे पर Dashashwamedh Ghat को फूलों से सजाया गया

  • 4 days ago
केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला काशी दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। किसानों को सम्बोधित करने के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन करने के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। जिसके लिए दशाश्वमेध घाट को फूलों से सजाया गया है। अपनी कार्यकाल में पीएम पांचवीं बार गंगा आरती में सम्मिलित होंगे।