• 3 years ago
बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ एक्टर्स हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी यादों को लोग आज भी संजो कर रखते हैं. चाहें वो उनसे जुड़े हुए कोई किस्से ही क्यों ना हो. लोग उनको किसी ना किसी बहाने से याद कर ही लेते हैं. संजय बाबा के पिता  (Sunil Dutt)सुनील दत्त और उनकी मां उनमें से ही हैं. जिनके किस्से किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. दोनों के बीच प्यार इतना ज्यादा था कि हर कोई उनके प्यार की मिसाल देते फिरता था. उनकी लव स्टोरी हर किसी के जुबां पर आज भी है.
#SunilDuttAndNargisBeautifulLoveStory #NargisRajKapoor #NargisLoveAffair #SunilDutt #Nargis

Category

People

Recommended