Ayodhya में जल समाधि लेने वाले महंत परमहंस दास को किया गया हाउस अरेस्ट, देखें Video

  • 3 years ago
हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर जल समाधि की घोषणा करने वाले तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने दो युवकों पर अपने ऊपर हमले की कोशिश का आरोप लगाया है. लेकिन, परमहंस आचार्य के इस आरोप को पुलिस ने नकार दिया है. पुलिस छावनी में तब्दील तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य का आरोप है कि दो युवक फोटो खिंचवाने के बहाने उनके पास आए. जो हमला करने की नीयत से आए थे. लेकिन, उनकी व उनके साथ बैठे एक समर्थक की सतर्कता से कोई अप्रिय घटना नहीं घाटी.
#MahantParamhans #JalSamadhi #HindunationDemand