• 6 years ago
wife and his lover beaten by husband in Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों द्वारा पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है। महिला को उसके पति ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और फिर दोनों को पकड़ कर पेड़ से बांधकर उनकी लात-घूंसों और डंडो से जमकर पिटाई की। बता दें कि वहां खड़े एक शख्स ने दोनों की पिटाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वीडियो में पिट रही महिला का पति मुंबई में मजदूरी करता है। पति की गैर मौजूदगी में महिला के अपने पड़ोसी जितेन्द्र से अवैध संबंध हो गए। पति की गैर मौजूदगी में महिला के घर पड़ोसी जितेन्द्र आने-जाने लगा तो ग्रामीणों ने इस बात की खबर महिला के पति को दे दी। पत्नी की बेवफाई की खबर सुनते ही पति नन्दलाल मुंबई छोड़कर घर वापस लौट आया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।

Category

🗞
News

Recommended