• 7 years ago
Former India captain and Chennai Super Kings legend MS Dhoni has a massive fan following all over the globe is no secret. However, a fan in USA paid a rather unique tribute to Dhoni, by getting a number plate with the former Indian skipper's name written on it. Quite understandably, the CSK team were left amazed and they tweeted a photo saying, "Aaah, so the legendary Soppanasundhari is now in LA!

#MSDhoni #CSK #AmericanFan

धोनी की शोहरत केवल भारत में ही नहीं, यहां तक कि क्रिकेट खेलने वाले देशों में ही नहीं, बल्कि अमेरिका जैसे देश में भी है, हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी के एक ऐसे फैन का ट्वीट में चर्चा में आया. यह फैन कहीं और का नहीं बल्कि अमेरिका है. दरअसल एक ट्वीट में अमेरिका के लॉस एंजेलिस की एक कार की तस्वीर दिख रही है जिसमें नंबर प्लेट पर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बल्कि पीले रंग से एमएस धोनी लिखा हुआ दिख रहा है. प्रशंसक ने उस कार की तस्वीर ट्विटर पर चेन्नई सुपरकिंग्स को टैग करके डाल दी.

Category

🥇
Sports

Recommended