• 6 years ago
Former India pacer Zaheer Khan celebrates his 41st birthday today and the cricketing fraternity came together to wish the left-arm seamer. Zaheer was an important part of India’s triumphant 2011 World Cup team and was India’s best bowler for a span of 10 years. He made his debut under Sourav Ganguly and was a relentless servant of Indian cricket for close to a decade.In a career spanning 14 years, Zaheer played 92 Tests for India, in which he bagged 311 wickets. In the ODIs he fared a little better and took 282 wickets in 200 matches.

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक ऐसा गेंदबाज जिसने भारत की गेंदबाजी आक्रमण को और धारदार बनाया और विपक्षियों को अपनी सटीक लाईन-लेंग्थ से खूब परेशान किया। यही कारण था की अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने 610 शिकार किए और अपनी एक अलग पहचान बनाई।जहीर ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में भारत की ओर से खेलते हुए कुल 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 311 और वनडे मैचों में 282 विकेट हासिल किए।

#ZaheerKhan #HappyBirthdayZaheerKhan #IndianFastbowler

Category

🥇
Sports

Recommended