• 4 years ago
In his first match of Super 12 of ICC T20 World Cup 2021, Pakistan team's fast bowler Shaheen Shah Afridi bowled brilliantly against India, Rohit Sharma, KL Rahul and Virat Kohli were dismissed, their happiness knew no bounds. He celebrated it after taking the first wicket and then standing on the boundary line. However, this happiness was just a guest for a few days and this happiness was snatched from him by the Australian team and gave him a deep wound.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पहले विकेट लेने के बाद और फिर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर उन्होंने इसका जश्न मनाया था। हालांकि, ये खुशी बस कुछ दिनों की मेहमान थी और इस खुशी को आस्ट्रेलिया की टीम ने उनसे छीन लिया और गहर जख्म उनको दे दिया, वेड ने लगातार तीन छक्के ठोक उन्हे ऐसा जख्म दिया जो लंबे समय तक उनके साथ रहेगा।

#T20WC2021 #MatthewWade #PAKvsAUS

Category

🗞
News

Recommended