• 7 years ago
It was one of the quickest Stumping from Mahendra Singh Dhoni. MS Dhoni removed Liton das who was playing at 121 runs. Kuldeep yadav delivered a beautiful googly. But, Liton das missed it and Dhoni behind the wicket did his best work. However, Third Umpire took little time to take out decision. #Asiacup2018, #litondas, #msdhonistumping, #dhoni

जब विकेट के पीछे एमएस धोनी हो, तो आगे नहीं निकला करते. ये डायलॉग नहीं बल्कि हकीकत है. एमएस धोनी की विकेट के पीछे चतुराई और चपलता से पूरी दुनिया वाकिफ है. यही वजह है कि जब धोनी विकेटकीपिंग कर रहे होते हैं. तो हर बल्लेबाज संभलकर क्रीज से आगे निकलते हैं. और जो इस बात को नहीं समझते हैं. उन्हें विकेट गंवाना पड़ता है. आज बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में एमएस धोनी की खतरनाक स्टम्पिंग का नजारा देखने को मिला. जब धोनी ने खतरनाक बल्लेबाज लिटन दास को स्टम्प आउट कर चलता किया.

Category

🥇
Sports

Recommended