Team India's Top Orders again failed in second innings which made a big pressure on Kohli's Shoulder to take India to win. Virat Kohli is still fighting on the pitch like a lone warrior. But, This is the worst character of Team India which shows how Indian batsman are light in overseas. Shikhar dhawan, KL rahul, Murali vijay, all These guys disappointed cricket fans with their performances.
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोहली 43 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन, सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा? इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है. टॉप ऑर्डर्स का सस्ते में लौट जाने का इतिहास पुराना रहा है. 2014 की टेस्ट सीरीज में भी यही हाल था. तब सिर्फ मुरली विजय का डंका बजा था. और उन्होने 402 रन ठोके थे. इस बार विराट कोहली भी वही काम कर रहे हैं. टीम का सारा बोझ अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं. लेकिन, इस समस्या का हल बहुत जल्द ही टीम इंडिया के मैनेजमेंट और खुद कोच रवि शास्त्री को निकालना होगा. वरना, इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड की टीम आगे मौका नहीं देने वाली है. और वैसे भी इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराना बच्चों का खेल नहीं है.
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोहली 43 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन, सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा? इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है. टॉप ऑर्डर्स का सस्ते में लौट जाने का इतिहास पुराना रहा है. 2014 की टेस्ट सीरीज में भी यही हाल था. तब सिर्फ मुरली विजय का डंका बजा था. और उन्होने 402 रन ठोके थे. इस बार विराट कोहली भी वही काम कर रहे हैं. टीम का सारा बोझ अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं. लेकिन, इस समस्या का हल बहुत जल्द ही टीम इंडिया के मैनेजमेंट और खुद कोच रवि शास्त्री को निकालना होगा. वरना, इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड की टीम आगे मौका नहीं देने वाली है. और वैसे भी इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराना बच्चों का खेल नहीं है.
Category
🥇
Sports