Ind vs Eng, 3rd Test: Michael Vaughan slams England’s team selection against India | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

The England cricket team is in a spot of bother during the ongoing third Test against India at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The visitors were bundled for just 112 by the Indian bowlers on the very first day of the Test with Axar Patel picking up 6 wickets for the hosts. It was another disappointing display with the bat by the English after failing to score in the second Test in Chennai as well.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में जारी है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने जिस तरीके की प्लेइंग XI का चुनाव किया है उससे पूर्व इंग्लिश दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन नाखुश नज़र आ रहे हैं। तीसरा टेस्ट जो की डे नाईट टेस्ट मैच है, उसकी पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 112 रन के स्कोर पर सिमट गई, मैच में अक्षर पटेल ने 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद इंग्लैंड टीम में जबरदस्त हताशा नजर आ रही थी। मैच में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने टीम चयन की आलोचना करते हुए टीम मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकली है।


#INDvsENG #MichaelVaughan #ECB

Recommended