• 7 years ago
India VS Pakistan Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan slams 15th ODI century. 15th ODI century from Shikhar Dhawan! What a way to bring it, hits the delivery from the young Shaheen Afridi towards mid-off to reach to the milestone. The ton was followed by a mild celebration at the centre.
#IndiaVSPakistan #ShikharDhawan #AsiaCup2018

धवन का शतक, टीम इंडिया को जीत के करीब. शिखर धवन ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहले मैचमें शतक लगाया था. और अब पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक जड़कर उन्होंने टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी है. चौके के साथ धवन ने अपनी सेंचुरी पूरी की है. वहीं रोहित शर्मा ने ने वनडे क्रिकेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. बड़ा दिन आज इन दोनों बल्लेबाजों के लिए.

Category

🥇
Sports

Recommended