सवाईमाधोपुर. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के एक दिवसीय दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लिया। साथ ही मेधावी छात्राओं को सरकार की कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत नि:शुल्क स्कूटियों का वितरण किया गया।
गंगापुर सिटी को मिली विकास की सौगात
उप मुख्यमंत्री ने नोन पेचेबल/मिसिंग लिंक परियोजना तहत 245 लाख रुपए की लागत से 8.50 किमी लम्बाई की सडक़ निर्माण कार्य, शहरी क्षेत्र के स्वायत्त शासन विभाग के विभिन्न सडक़ो को 161.50 लाख रुपए की लागत से 2.645 किमी लम्बाई सडक़ निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। वहीं जल जीवन मिशन के तहत 495ण्34 लाख रूपये की लागत से हैंडपम्प से परिवर्तित पाईप्ड जल योजना अलीगंज एवं 365ण्68 लाख रूपये की लागत से हैंडपम्प से परिवर्तित पाईप्ड जल योजना मालियों की चौकी का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 200 लाख रूपये की लागत से शहरी क्षेत्र में स्वायत्त शासन विभाग की विभिन्न सीण्सीण् स?कों का निर्माण कार्यए 800 लाख रूपये की लागत से शहरी क्षेत्र में विभिन्न सीण्सीण् स?कों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। 49ण्50 लाख रूपये की लागत से किसान पथ सम्पर्क स?क एनण्एचण् 11बी से ब?ा कुआ ग्राम पंचायत खेडली अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी समिति गंगापुर सिटीए 544ण्89 लाख रूपये की लागत से राज्य वित्त आयोग षष्ठम के अन्तर्गत 91 कार्य एवं 507ण्15 लाख रूपये की लागत से केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत 83 कार्य का लोकार्पण किया।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभागए शिक्षा विभाग ए पर्यटन विभाग ए विधुत विभागए महिला अधिकारिता विभाग ए राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी सहित विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सोलर इंडक्शन वितरित किए गए।
जनता के बीच सरकार
दिया कुमारी ने योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पानीए बिजलीए स?कए स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जनता के बीच जाकर प्रत्येक कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है सरकार द्वारा बजट घोषणाओं को 80 प्रतिशत से अधिक कार्यों को धरातल पर उतारकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन एव जनप्रतिनिधि सडक़ एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर सरकार को अवगत करवाएं आपके फ़ीडबैक के आधार पर तत्काल सरकार द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री कहा की सरकार की मंशा अनुरूप ईआरसीपी पीकेसी का पानी जनता तक पहुंचे। इसके लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। राजस्थान में पानी की समस्या के समाधान हेतु सरकार पूरी गंभीरता से कार्य रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा जनता के सुख.दुख में साथ खड़ी रहेंगी। इस दौरान उन्होंने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को जिले में विकास कार्यों की नई सौगात देने पर जनता की ओर से धन्यवाद दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जरए सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ए नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, पंचायत समिति प्रधान गंगापुर सिटी मंजू गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा ए उपखंड अधिकारी बृजेंद्र मीणा सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी को मिली विकास की सौगात
उप मुख्यमंत्री ने नोन पेचेबल/मिसिंग लिंक परियोजना तहत 245 लाख रुपए की लागत से 8.50 किमी लम्बाई की सडक़ निर्माण कार्य, शहरी क्षेत्र के स्वायत्त शासन विभाग के विभिन्न सडक़ो को 161.50 लाख रुपए की लागत से 2.645 किमी लम्बाई सडक़ निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। वहीं जल जीवन मिशन के तहत 495ण्34 लाख रूपये की लागत से हैंडपम्प से परिवर्तित पाईप्ड जल योजना अलीगंज एवं 365ण्68 लाख रूपये की लागत से हैंडपम्प से परिवर्तित पाईप्ड जल योजना मालियों की चौकी का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 200 लाख रूपये की लागत से शहरी क्षेत्र में स्वायत्त शासन विभाग की विभिन्न सीण्सीण् स?कों का निर्माण कार्यए 800 लाख रूपये की लागत से शहरी क्षेत्र में विभिन्न सीण्सीण् स?कों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। 49ण्50 लाख रूपये की लागत से किसान पथ सम्पर्क स?क एनण्एचण् 11बी से ब?ा कुआ ग्राम पंचायत खेडली अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी समिति गंगापुर सिटीए 544ण्89 लाख रूपये की लागत से राज्य वित्त आयोग षष्ठम के अन्तर्गत 91 कार्य एवं 507ण्15 लाख रूपये की लागत से केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत 83 कार्य का लोकार्पण किया।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभागए शिक्षा विभाग ए पर्यटन विभाग ए विधुत विभागए महिला अधिकारिता विभाग ए राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी सहित विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सोलर इंडक्शन वितरित किए गए।
जनता के बीच सरकार
दिया कुमारी ने योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पानीए बिजलीए स?कए स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जनता के बीच जाकर प्रत्येक कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है सरकार द्वारा बजट घोषणाओं को 80 प्रतिशत से अधिक कार्यों को धरातल पर उतारकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन एव जनप्रतिनिधि सडक़ एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर सरकार को अवगत करवाएं आपके फ़ीडबैक के आधार पर तत्काल सरकार द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री कहा की सरकार की मंशा अनुरूप ईआरसीपी पीकेसी का पानी जनता तक पहुंचे। इसके लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। राजस्थान में पानी की समस्या के समाधान हेतु सरकार पूरी गंभीरता से कार्य रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा जनता के सुख.दुख में साथ खड़ी रहेंगी। इस दौरान उन्होंने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को जिले में विकास कार्यों की नई सौगात देने पर जनता की ओर से धन्यवाद दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जरए सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ए नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, पंचायत समिति प्रधान गंगापुर सिटी मंजू गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा ए उपखंड अधिकारी बृजेंद्र मीणा सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00The people from Mumbai are saying that it won't be a good location to open the holes.
00:08The people from Bihar are saying that it won't be a good location to open the holes.
00:19India is motherland.
00:21Hail Motherland.
00:22Long live the Indian Army.