• 11 hours ago
कोटा. शिक्षा नगरी में गुरुवार को जलाशयों पर श्रद्धा व भक्ति की बयार चली। क्षेत्र विशेष के गीत गूंजे, किनारे दीयों की रौशनी में झिलमिलाए और फिर छठ मईया की पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। श्रद्धा व भक्ति की इस बयार में शाम सुहानी हो गई। अवसर था, छठ पर्व का। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने अस्त होते सूरज को अर्घ्य अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। रंगबाड़ी, भीतरिया कुंड, रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी, कंसुआ समेत चंबल, नहर व अन्य जलाशयों के किनारे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शाम होते-होते महापर्व का उल्लास छा गया। श्रद्धालुओं ने जलधाराओं के बीच खड़े होकर सूर्यदेव का पूजन कर अर्घ्य अर्पित किया। उन्होंने सूर्यदेव को फल-फूल नैवेद्य, ठेकुआ, कचोनिया समेत अन्य व्यंजनों का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान छठ मईया के गीत व भजन भी गूंजते रहे। कई श्रद्धालु सूरज को अर्घ्य अर्पित करने के बाद जलाशयों पर ही ठहर गए। स्टेशन, रंगबाडी क्षेत्र में समाज की समितियों की ओर से व्रतधारियों के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए। इस दौरान दुखवा मिटाईं छठी मईया, रउए असरा हमार..जैसे गीत गूंजते रहे।

गूूंजा मधुर संगीत
छठ मईया की महिमा का गुणगान होता रहा और जय जय छठी मईया.., बड़ी भाग से आवेला छठ के व्रतिया, दूनो बेरा चल के तू देवेला अरगीया... तोहरे बलका नादान, ऐही फल से दीहा तू अरगीया चला दऊरा सजाए...सेविले चरन तोहार हे छठी मइया, कांच ही बांस के बहंगिया तथा केलवा के पात पर उगे लगन सुरूजमल, छठी मैया के उंची रे अटरिया...सरीखे गीत गूंजते रहे।
ढोल बजाते, उत्साह से पहुंचे व्रतधारी
विभिन्न स्थानों पर समाज की विभिन्न समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए। रंगबाड़ी बालाजी मंदिर परिसर, रेलवे वर्कशाप कॉलोनी क्षेत्र, कुन्हाड़ी समेत अन्य इलाकों में क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की। कई व्रतधारी घाट पर ही ठहर गए। रात भर भजनों का आनंद लिया। इससे पहले श्रद्धालुओं का दोपहर से जलाशयों पर पहुंचना शुरू हो गया। इसके साथ ही वे पूजन की तैयारियों में जुट गए।
आज उगते सूर्य को को अर्घ्य
36 घंटे के निर्जल निराहार व्रत के तहत शुक्रवार श्रद्धालु उगते हुए सूरज को अर्घ्य अर्पित करेंगे। कई लोग गुरुवार रात को ही जलाशयों पर रुक गए तो कई अलसुबह घाटों पर पहुंचेंगे और सूर्योदय पर अर्घ्य अर्पित व्रत का पारणा करेंगे।
........

इन्होंने किया सहयोग
बिहार समाज विकास समिति महावीर नगर तृतीय के संरक्षक संजय यादव, अध्यक्ष अजय गुप्ता धनजी यादव, टुनटुन यादव, प्रकाश गुप्ता, कामता प्रसाद गुप्ता, कमलेश सिंह ने पूजन के दौरान व्यवस्थाओं में योगदान दिया। इधर, विकास समाज विकास समिति, रंगबाड़ी योजना के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रात को जागरण का आयोजन किया गया। स्थानीय भजन गायकों ने देर रात तक भजनों की रसधार बहाई। महामंत्री जितेन्द्र मिश्र, कौशल सिंह व मिथलेश मेहता समेत अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं का सहयोग किया।

यहां भी बिखरी रौनक

कंसुआ-डीसीएम क्षेत्र में भी छठ पर्व का उल्लास छाया रहा। क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोग छठ पूजन करने पहुंचे। सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख समृदि्ध की कामना की। झरनेश्वर धाम पर मंदिर समिति के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूजन किया। अध्यक्ष बहादुर सिंह, संतोश कंवर, महासचिव कृपा शंकर गौड़ समेत अन्य लोग व्यवस्थाओं में जुटे रहे। सत्यकांत चरोरा व कौशिककांत के सान्निध्य में पूजा- अर्चना का दौर चला।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching!

Recommended