कोई रिश्वत मांगे तो भयमुक्त होकर करें शिकायत

  • 3 months ago
सवाईमाधोपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर चौकी की ओर से बुधवार को जिला परिषद सभागार में भ्रष्टाचार के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान जन संवाद कार्यक्रम हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए जनसहयोग जरूरी है। उन्होंने भ्रष्टाचार की त्वरित शिकायत और भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही पद के दुरुपयोग को भ्रष्ट आचरण बताया। उन्होंने कहा कि कहीं भी व किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार पाया जाता है तो त्वरित उसकी शिकायत की जाए। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेना और देना दोनों की अपराध है, कोई रिश्वत मांगे को भयमुक्त होकर शिकायत कर सकते है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाईन नम्बर 9413502834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए अभियान में अपना महत्पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि लोकसेवकों से रिश्वत की मांग पर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07462-220240 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मोबाइल नम्बर 9530377881 पर सम्पर्क कर सुझाव लिया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों की शिकायतों एवं पहचान की गोपनीयता बनाये रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार ऑर्गनाईजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सहित कई मौजूद थे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00For any reason, you can send or give the number of the person to whom you are asking for bail.
00:12Let me tell you, very few people oppose this.
00:19A common man thinks that why should he be in this dilemma, why should he go to court, why should he ruin someone's life.
00:28And a common man wants to solve his problem by giving it to someone.
00:32But when water flows from the top of the head, when ordinary people...

Recommended