स्वामित्व योजना के लिए ड्रोन से किया गया सर्वे

  • 4 years ago
जनपद मुज़फ्फरनगर में चल रही सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत लोगो की अचल संपत्ति को ऑनलाइन करने के चलते शुक्रवार को विकास खंड मोरना के दर्जनों ग्राम पंचायतो में ड्रोन कैमरों से सर्वे किया जा रहा है इस सर्वे के माध्यम से ग्रामीणों की समाप्ति के ब्यौरा ऑनलाइन किया जा सके और संबंधित मालिकाना हक रखने वालों को उसकी संपत्ति का सर्टिफिकेट दिया जा सके
दरअसल शुक्रवार को जनपद मुज़फ्फरनगर के विकासखंड मोरना के गांव भेडाहेडी, खरपोड, भुवापुर, करहेड़ा, अलीपुरा, किशनपुर, मलपुरा, निर्गाजनी, धीराहेडी आदि गांव का स्वामित्व प्रधानमंत्री योजना के तहत सर्वे करने आई भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे द्वारा एक बार ड्रोन कैमरे को उड़ा कर एक ही गांव से 4 गांव का सर्वे कर डाटा फीड कर लिया है तहसीलदार जानसठ अभय राज पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोगो को सर्वे करने के बाद मोबाइल एसएमएस के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम वासी अपनी सम्प्पति का कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं फिलहाल सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी गांव का सर्वे कराया जा रहा है जिससे तहसील में इस योजना के माध्यम से लोगों की संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा रखा जा सकेगा राजस्व विभाग द्वारा गांव की जमीन की आबादी का रिकॉर्ड इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है तहसीलदार ने बताया कि सरकार के पास गांव की आबादी की जमीन का कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वामित्व योजना आरम्भ की जिससे ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक मिल सके सर्वे के बाद प्रॉपर्टी कार्ड भी गांव के निवासियों को प्रदान किए जाएंगे योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भू-माफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रुप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे फिलहाल उत्तर प्रदेश के 6 राज्यों में भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम सर्वे कर रही है जिसमें महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश कर्नाटक हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेश शामिल है इस मौके पर कानूगो ओम प्रकाश चौहान लेखपाल मनोज कुमार मिंटू कुमार संतोष कुमार सर्वे भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम गजेंद्र रोहिणी बाले भगत आनंद कुमार आदि ने मोरना ब्लॉक के दर्जनों गांव का सर्वे किया है

Category

🗞
News

Recommended