राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में जारी हरित प्रदेश अभियान के तहत विश्व फॉरेस्ट दिवस एवं विश्व जल दिवस के मौके पर क्वीन मैरीस कॉलेज में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. मुथु कुमार ने वन विभाग के बारे में विद्यार्थियों को विशेष जानकारी दी। कॉलेज की इको क्लब अध्यापिका ने पर्यावरण की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर मौजूद विद्यार्थियों और अन्य ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर बहुमूल्य जल को व्यर्थ नहीं करने का संकल्प किया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I will reduce the heat.
00:02I will protect the life and health of the world.
00:08I will stop the drought and rainwater contamination.
00:14I will grow trees to breathe the Masilla air.
00:20I will eradicate the waste that pollutes the soil.
00:26I will stop the plastic bags from being thrown in the trash.
00:33I will improve the natural environment for the next generation to live in peace.