Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/30/2025
ईद-उल-फितर का पर्व सोमवार को देश-प्रदेश के बाकी हिस्सों की भांति सीमांत जैसलमेर जिले में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मुस्लिम धर्मावलम्बियों के इस प्रमुख त्योहार के मौके पर बीते करीब 15-20 दिनों से लेकर पूर्व संध्या तक जैसलमेर के बाजारों में करीब 25 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई है। रविवार को स्वर्णनगरी के तमाम बाजार ईद की रौनक से गुलजार रहे। चारों तरफ ईद की तैयारियों को पूरा करने के लिए शहर व गांवों से यहां मुस्लिम समाज के महिलाएं-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। ईद मनाने का उत्साह साफ दिखाई दिया। जिले भर में ईदुल फितर के त्योहार को लेकर जहां उल्लास का माहौल बना हुआ है, वहीं अच्छा कारोबार होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए। गौरतलब है कि मुस्लिम धर्मावलम्बियों के लिए रमजान के पाक महीने के बाद खुशियों का प्रतीक पर्व ईदुल फितर के रूप में मनाया गया। इस दिन सभी लोग नए परिधान पहनकर संबधित क्षेत्र की ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा करते हैं।

Category

🗞
News

Recommended