हरदौल लाला मंदिर के सामने एक नीले रंग की आयशर वाहन क्रमांक mp 13 GA 9034 पर भवानी डीजे एंड इवेंट लिखा जिस पर लगे डीजे से तेज आवाज में बजा रहे जिससे परीक्षार्थी, वृद्धजन ,बीमार एवं आम जनता को समस्या उत्पन्न हो रही सूचना पर पुलिस द्वारा डीजे संचालक को समझाया परन्तु वहां नहीं मानकर ओर तेज आवाज में डीजे बजाने लगा डीजे संचालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित पिता शिवचरण मालवीय निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी गंज का होना बताया जिससे डीजे बजाने की परमिशन मांगी गई तो कोई परमिशन नहीं होना बताया जिसका कृत्य 7/15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत दंडनीय होने से मौके से डीजे जप्त किया जाकर थाना परिसर में खड़ा किया गया जिसका चालान माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
Category
🗞
News