• 8 months ago

बेंगलूरु. बन्नेरघट्टा रोड रांका कॉलोनी में सालासर बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में सालासर बालाजी मंदिर के भूखंड पर हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। संजय शाह ने परिवार सहित सालासर बाला का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। पंडित मुरारी दाधीच ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। सूरत से आए गायक किशन शर्मा व उपेंद्र पांडिया ने भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान गणेश को मनाते हुए भजन प्रस्तुत किए। झालर शंख नगाड़ा बाजे रे सालासर के मन्दिर हनुमान बिराजे रे ... की भजन प्रस्तुति पर भक्त झूम झूम कर नाचने लगे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Toh Pisan Kati Aaye Bhavani Mein Kise Dora Dora Aaye

Recommended