• 2 weeks ago

- कड़ाके की सर्दी से नए साल का स्वागत, कोहरा, बादल व शीतलहर की जुगलबंदी से जकड़े लोग

- दुकान, ऑफिसों में हीटर चले, दिन में जले अलाव, अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मात्र 4 डिग्री का अंतर
कोटा. कोटा शहर में नए साल का स्वागत हाड़ कंपाने वाली सर्दी के साथ हुआ। शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दिनभर धूप नहीं निकलने से हाड़ कंपाते रहे। धूजणी छूटती रही और सर्दी से बचने के लिए लोग देर तक रजाई में दुबके रहे। दुकान, ऑफिसों में हीटर चलाए गए। बाजारों में दिन में भी अलाव जलते रहे।

सुबह जब लोगों की नींद खुली तो कोहरे के साथ हल्की बारिश की बूंदें गिरती रही। शहर घने कोहरे में लिपटा रहा। कोहरे के कारण रेल व सड़क यातायात प्रभावित रहा। लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। वाहनों पर भी सर्द हवा शूल सी चुभती रही। कोहरे व बादलों के कारण दिन में धूप नहीं निकली। जिसकी वजह से दिन व रात में ठंड एक जैसी रही। शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा। हालांकि दोपहर में मामूली धूप निकली, लेकिन वापस बादल हो गए। शाम ढलने के बाद सर्द हवाओं ने झकझोरे रखा। नए कोटा का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 13.7 व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मृदा व जलसंरक्षण विभाग के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुराने कोटा में स्टेशन क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
कचौरी व चाय की दुकानों पर रही भीड़

बाजारों में कचौरी व चाय की दुकानों पर भीड़ लगी रही। लोग कचौरी के चटकारे लगाते नजर आए। चाय की दुकानों पर लोग बतियाते नजर आए।
आगे यह रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 2 जनवरी को भी डेंजरर्स फॉग का असर रहेगा। विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Category

🗞
News

Recommended