बस्सी. समर्थन मूल्य पर अब गेहूं खरीद में तेजी आना शुरू हो गई है, जबकि कृषि मण्डी में आवक कम हो गई है। बस्सी व चाकसू समर्थन मूल्य केन्द्र पर सोमवार तक साढे़ तीन-तीन हजार क्विंटल गेहूं की तुलाई हो चुकी है। इस बार समर्थन मूल्य के भाव बढ़ने से किसान समर्थन मूल्य केन्द्र का रुख कर रहे हैं।
Category
🗞
News