नवरात्रा का जादू: नौ रातों की शक्ति और भक्ति

  • 2 minutes ago
राजसमंद. नवरात्रा के इस पावन पर्व पर गरबा और डांडिया की धूम चारों ओर है। हर गली, हर मोहल्ले में लोग साज-सज्जा के साथ ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं। इस बार के उत्सव में जोश और उल्लास देखने को मिल रहा है। एक ओर युवा और वृद्ध सभी उमंग के साथ भाग ले रहे हैं, वहीं युवतियां और महिलाएं भी पीछे नहीं है। हर कोई अपने सबसे खूबसूरत परिधान में सज-संवरकर आता है। साड़ी, चूड़ी और ज्वेलरी के साथ-साथ गरबा की परंपरागत वेशभूषा सबको एक नया आकर्षण देती है। चूडिय़ों की खनक और रंगीन कपड़े इस उत्सव की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
रिछेड़. महाराणा मेवाड मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से कस्बे के मेथीनाड़ा में आयोजित गरबा महोत्सव पर सोमवार रात को डाण्डिया खेलने के लिए माता के भक्तों की भीड़ देर रात तक जमी रही। इसके तहत पहले राउंड में महिलाओं ने गुजराती गरबा गीतों पर पूरे उत्साह के साथ डाण्डिया खेला। दूसरा राउंड युवाओं का रहा। इसके बाद तीसरे राउण्ड में महिला-पुरुष सभी ने एक साथ डांडिया नृत्य किया। इसके बाद लक्की ड्रॉ निकाला गया, वहीं सभी गरबा खेलने वालों को इनाम दिए गए। बताया कि यहां 9 अक्टूबर को मिस्टर एण्ड मिसेस कार्यक्रम, 10 को प्रात: अष्टमी के तहत महायज्ञ, दोपहर में 251 कन्याओं का पूजन होगा, जबकि 12 अक्टूबर को गंगा आरती व विसर्जन होगा।

Category

🗞
News

Recommended