• 5 years ago
हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता रात्रि गश्त के दौरान अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा मारकर बड़े पैमाने में बना अध बना गुटका बरामद किया है, साथ ही गुटखा बनाने की मशीन सहित 5 लोगों मौके से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, बताया जा रहा है अवैध गुटखा फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर गुटखा व मीठी सुपारी बनाने का काम चल रहा था

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी तभी उरई रोड पर लोकेंद्र चौहान के घर पर अवैध गुटखा फैक्ट्री चलने की सूचना पर छापा मारा तो, मकान से भारी मात्रा में अवैध बना अध बना गुटका साहित गुटका पैक करने की पन्नी और गुटखा बनाने की मशीन बरामद हुई है छापेमारी के दौरान अवैध गुटखा फैक्ट्री में काम कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की, मकान में काफी समय से बड़े पैमाने पर अवैध गुटखे का कारोबार किया जा रहा था पुलिस ने अवैध गुटखा बना रहे पांचो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है

Category

🗞
News

Recommended