• 2 months ago

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी के खेड़ी आर्य नगर और बसेड़ा गांव में गत 24 घंटे में पैंथर ने तीन हमले किए। जिसमे दिन में तीन बजे के आसपास खेड़ी आर्य नगर के एक किसान गोपाल लाल पाटीदार को हमला करके जख्मी कर दिया। एक भैंस को मार दिया तथा रात को बसेड़ा में गांव के पास जीवन आंजना के बाड़े में लगी तार की जाली को कूद कर गाय के बछड़े को शिकार बनाया।
वहीं वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के सहयोग से अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। रात को भी पिंजरे लगाए गए। वही दिन में भी अधिकारी पैंथर के पंजों के निशान खोजने में लगे रहे। अब अधिकारियों ने पैंथर को पकडऩे के लिए खेड़ी बसेड़ा के बीच पहाड़ी पर दो पिंजरे और बसेड़ा गांव के पालतू पशुओं के बाड़े के पास एक पिंजरा लगाए है। किसान सोहनलाल आंजना ने बताया कि
पैंथर के लगातार हमले से लोगो में काफी भय बना हुआ है। किसान लोग खेतो पर जाने से डर रहे है। लोगों ने मांग की है कि पैंथर और उसके शावक को पकड़ा जाए। वन विभाग के अधिकारी प्रतापसिंह, पारस धाकड़ और उनके साथियों के साथ गांव के सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, उप सरपंच विजय आंजना, बहादुरसिंह आंजना, जीवन आंजना, पुष्कर पाटीदार, दशरथ आंजना सहित कई लोग अधिकारियों के साथ लगे रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00you

Recommended