• 4 years ago
कन्नौज। शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांशीराम कॉलोनी चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापामार कर दो जोड़ों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। भाग रहे सरगना को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कन्नौज सदर कोतवाली के पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांशीराम कॉलोनी में कई महीनों से सैक्स रैकेट चल रहा था। जिसकी भनक ही कॉलोनीवासियों ने पुलिस को जानकारी दे दी। सूचना पर पुलिस ने कमरे की घेराबंदी कर युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि कॉलोनी का कमरा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। सरगना कमरे को किराए पर लेकर सैक्स रैकेट संचालित कर रहा था। पुलिस ने सरगना को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है।

Category

🗞
News

Recommended