• 3 months ago
कोटा. हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शनिवार रात व रविवार को दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। इससे नदियां उफान पर हैं और बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। इसके चलते बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। कोटा में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। दिन में बादल छाए रहे। हवा की गति भी अपेक्षाकृत तेज रही। बारिश से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। बीते 24 घंटे में 41.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे की रही। जवाहर सागर बांध से 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे कोटा बैराज के 2 गेट 4-4 फीट खोलकर 9 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
कोटा जिले के मोड़क में झमाझम बारिश से नालों में उफान से चोसला गांव का सम्पर्क टूट गया। सांगोद में शनिवार शाम 6 से रविवार सुबह 8 बजे तक 78 एमएम यानी 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खातौली क्षेत्र में पार्वती नदी में फिर पानी की आवक होने से कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। बांधों में पानी की आवक होने से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इटावा क्षेत्र में बारिश से झरेर के बालाजी के पास चंबल नदी में पानी की आवक होने से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद है।

जैतसागर का नाला उफना
बूंदी जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को जैतसागर का नाला फिर उफान पर आ गया। यहां लाइन पुलिस रोड पर नाले के उफान से सड़कों पर आधा-आधा फीट पानी जमा हो गया। देवपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। रविवार सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। हिण्डोली में लगातार बारिश होने से गुढ़ा बांध के पांच गेट चार-चार फीट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की जा रही है। इससे मेज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार शाम पांच बजे तक बूंदी में 13, तालेड़ा में 6, के.पाटन में 7, इन्द्रगढ़ में 4, नैनवां में 12, हिण्डोली में 28, रायथल में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।

पक्का मकान ढहा
नैनवां में बरसात से वार्ड 14 में एक पक्का मकान ढह गया। परिवार के लोग बाल-बाल बचे। मकान का मलबा सडक़ पर गिरने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया।

दुगारी बांध की चादर का पानी फैला, गांव तीन भागों में बंटा
नैनवां में रात से ही चल रही बरसात से दुगारी के कनक सागर बांध पर सवा फीट की चादर चलने से पानी गांव में घुस गया। दस फीट भराव क्षमता के मुकाबले बांध में 11.3 फीट पानी आ जाने से सवा फीट की चादर चलने के कारण गांव में पानी घुसने से गांव तीन भागों में बंट गया।

जोरदार बारिश से कई बांध फुल
झालावाड़ जिले दो दिन से हो रही अच्छी बारिश से गागरीन, कालीखाड़, भीमनी, गुराडिया व रोशनबाड़ी बांध पूरे भर गए हैं। कालीसिंध बांध के 2 गेट 5 मीटर खोलकर 19240 क्यूसेक पानी की तथा छापी बांध के 2 गेट दो मीटर खोलकर 5320 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। आहू, छापी, उजाड, कालीसिंध सहित कई नदियां उफान पर हैं। मनोहरथाना में बारिश के चलते पहली बार परवन नदी में उफान आने से श्रीथानेश्वर महादेव जलमग्न हो गए। झालावाड़ में 14, झालरापाटन में 16, रायपुर में 10, अकलेरा में 12, असनावर में 3, बकानी में 20, डग में 17, गंगधार में 10, खानपुर में 58, मनोहरथाना में 38, पचपहाड़ में 32, पिड़ावा में 5, सुनेल में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जलवाड़ा कस्बा टापू बना
बारां जिले के बारां शहर, मांगरोल, बोहत, अंता, बड़गांव, जलवाड़ा, भंवरगढ़, शाहाबाद, किशनगंज, केलवाड़ा, सीसवाली आदि में शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है। नदी-नालों और खाळ में पानी की अच्छी आवक हो रही है। इससे कई रास्ते बंद हो गए। लगातार बारिश से जलवाड़ा कस्बा टापू बन गया। इधर, खेतों में जलभराव के कारण किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है, उन्हें अब फसलों की चिंता सता रही है। बड़गांव की खाड़ी में पानी का स्तर लगातार बढ़़ रहा है। बारां शहर में भी रविवार सुबह से ही बरसात का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में यहां 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Breaking news about bad weather. Mother Nature Angry Caught on Camera top 5 and top 10. Extreme weather 2021, earthquake 2021, tsunami 2021, tornado 2021, storm 2021, hurricane 2021, cyclone 2021, flood 2021, fire 2021, heavy rain 2021, rain 2021, landslide 2021, landfall 2021, hailstorm 2021, snowfall 2021.
00:04japan, tsunami, earthquake, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in
00:34japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in japan, tsunami in j

Recommended