Rajasthan Weather : पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा

  • 6 days ago
मध्यप्रदेश समेत हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन में हुई जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। एमपी व इटावा क्षेत्र में हुई बारिश से कोटा जिले के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर आ गई। नदी की पुलिया पर सुबह 6 से 7 फीट तक पानी था। शाम तक करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही थी। इसके चलते कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों का सड़क मार्ग से संपर्क कट गया। बारिश के कारण चंबल और कालीसिंध नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है।

बता दें कि इस मानसून सीजन में पहली बार पार्वती नदी में उफान आया है। सूचना के बाद खातौली एसएचओ बन्नालाल जाट के नेतृत्व में नदी किनारे पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। वाहनों को रोका गया।हालांकि यहां एक बड़े पुल का निर्माण चल रहा है। इस पुल से यात्रियों को पैदल निकाला जा रहा है। कोटा शहर में शनिवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि बादल छाए रहे। इससे उमस का जोर बना रहा। बारिश नहीं होने से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 5 डिग्री उछलकर 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा। कोटा में बीते 24 घंटे में 17.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बूंदी जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। बीच-बीच में धूप निकली। बादल छाए रहने से लोगों को बरसात की उम्मीद बंधी, लेकिन घटाएं बिन बरसे आगे निकल गई। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झालावाड़ में बादल छाए रहे।

बारां जिले के भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में गुरुवार देर रात शुरू हुआ बरसात का दौरा शनिवार दोपहर तक जारी रहा। अधिकांश नदी, नालों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, परिसरों तथा सरकारी स्कूल, थाना परिसर सहित खेतों में पानी भर गया। बाद में ग्राम पंचायत की ओर से पानी की निकासी के प्रयास शुरू किए गए।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र के अनुसार, कोटा में 7 से 10 जुलाई तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 11 व 12 जुलाई को तेज बारिश के आसार हैं।

Recommended