कोटा. हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह तक जारी रहा। कोटा बैराज, ताकली बांध समेत कई बांधों में पानी की आवक जारी रही। इससे बांधों के गेट खोले गए। बड़े नाले भी उफान पर रहे। इससे कई कॉलोनियों में पानी भर गया। जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कई मार्ग अवरुद्ध रहे।
कोटा शहर में अब तक 1028 एमएम बारिश
कोटा शहर में शनिवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह 11 बजे तक चला। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही। लोगों की आंख खुली तो चारों तरफ पानी-पानी नजर आया। इसके चलते लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। छोटे-बड़े नाले उफन गए। बारिश बंद होने के बाद कई लोग अपने कामकाज निकले। दोपहर बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली।
चम्बल के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 4.5 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि बीते 24 घंटे में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई। मानसून की विदाई से पहले कोटा में बरसात का कोटा पूरा हो गया है।
कोटा शहर में औसत बारिश 716 एमएम होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 1028 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। 2023 में 1158.8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। अभी सितम्बर में बारिश का दौर जारी है। कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में ताकली बांध के पहली बार दो गेट खोलकर 1160 क्यूबिक फीट जल निकासी की गई। बांध की भराव क्षमता 34.74 मिलियन घन मीटर है। अभी 31.1 मिलियन घन मीटर भराव है।
झमाझम बारिश से कॉलोनियों में भरा पानी, मार्ग अवरुद्ध
बूंदी शहर में सुबह रुक-रुक कर तेज बारिश हुई। जैतसागर व नवल सागर से रविवार को पानी की निकासी किए जाने से जैतसागर का नाला उफना रहा। सड़कों पर पानी जमा हो गया। देवपुरा व दयानंद कॉलोनी में पानी भरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुढ़ा बांध पर तीन गेट एक-एक फीट खोलकर पानी की निकासी की गई। केशवरायपाटन शहर में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से न्यायालय, तहसील परिसर भर गया। नायब तहसीलदार व पास के रिकार्ड रूम में पानी भर गया। नैनवां शहर के कनकसागर तालाब की पाल के ऊपर से निकल रहे पानी से शहर के वार्ड 15 में स्थित सुभाष कॉलोनी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। एक दर्जन मकानों में पानी घुस गया। क्षेत्र में शनिवार रात को हुई बारिश से उपखण्ड का समीधी गांव टापू बन गया। समीधी गांव के दोनों ओर नालों में आए उफान से समीधी-नैनवां, समीधी-करवर व समीधी-उनियारा मार्ग अवरुद्ध हो गए।
कई जगह हुई अच्छी बारिश
झालावाड़ जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई। झालावाड़ में 4, रायपुर में 6, अकलेरा में 1, असनावर में 3, बकानी में 8, डग में 12, गंगधार में 6, झालरापाटन में 02, खानपुर में 02, मनोहरथाना में 2, सुनेल में 3 एमएम बारिश हुई। जिले में अभी तक औसत बारिश 747.23 एमएम हुई। बारां जिले के कई गांवों में बारिश हुई।
बीते 24 घंटों में बारां में सर्वाधिक 65 एमएम बारिश
बारां शहर समेत जिलेभर में रविवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। कुछ स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात 65 एमएम बारां में दर्ज की गई। जिले में शनिवार शाम से रविवार शाम तक बारां में 65, मांगरोल में 58, शाहाबाद में 35, अटरु में 10, छीपाबड़ौद में 7 तथा किशनगंज में 6 एमएम बरसात हुई। रविवार को अधिकतम 31 तथा न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
कोटा शहर में अब तक 1028 एमएम बारिश
कोटा शहर में शनिवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह 11 बजे तक चला। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही। लोगों की आंख खुली तो चारों तरफ पानी-पानी नजर आया। इसके चलते लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। छोटे-बड़े नाले उफन गए। बारिश बंद होने के बाद कई लोग अपने कामकाज निकले। दोपहर बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली।
चम्बल के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 4.5 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि बीते 24 घंटे में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई। मानसून की विदाई से पहले कोटा में बरसात का कोटा पूरा हो गया है।
कोटा शहर में औसत बारिश 716 एमएम होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 1028 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। 2023 में 1158.8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। अभी सितम्बर में बारिश का दौर जारी है। कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में ताकली बांध के पहली बार दो गेट खोलकर 1160 क्यूबिक फीट जल निकासी की गई। बांध की भराव क्षमता 34.74 मिलियन घन मीटर है। अभी 31.1 मिलियन घन मीटर भराव है।
झमाझम बारिश से कॉलोनियों में भरा पानी, मार्ग अवरुद्ध
बूंदी शहर में सुबह रुक-रुक कर तेज बारिश हुई। जैतसागर व नवल सागर से रविवार को पानी की निकासी किए जाने से जैतसागर का नाला उफना रहा। सड़कों पर पानी जमा हो गया। देवपुरा व दयानंद कॉलोनी में पानी भरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुढ़ा बांध पर तीन गेट एक-एक फीट खोलकर पानी की निकासी की गई। केशवरायपाटन शहर में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से न्यायालय, तहसील परिसर भर गया। नायब तहसीलदार व पास के रिकार्ड रूम में पानी भर गया। नैनवां शहर के कनकसागर तालाब की पाल के ऊपर से निकल रहे पानी से शहर के वार्ड 15 में स्थित सुभाष कॉलोनी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। एक दर्जन मकानों में पानी घुस गया। क्षेत्र में शनिवार रात को हुई बारिश से उपखण्ड का समीधी गांव टापू बन गया। समीधी गांव के दोनों ओर नालों में आए उफान से समीधी-नैनवां, समीधी-करवर व समीधी-उनियारा मार्ग अवरुद्ध हो गए।
कई जगह हुई अच्छी बारिश
झालावाड़ जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई। झालावाड़ में 4, रायपुर में 6, अकलेरा में 1, असनावर में 3, बकानी में 8, डग में 12, गंगधार में 6, झालरापाटन में 02, खानपुर में 02, मनोहरथाना में 2, सुनेल में 3 एमएम बारिश हुई। जिले में अभी तक औसत बारिश 747.23 एमएम हुई। बारां जिले के कई गांवों में बारिश हुई।
बीते 24 घंटों में बारां में सर्वाधिक 65 एमएम बारिश
बारां शहर समेत जिलेभर में रविवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। कुछ स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात 65 एमएम बारां में दर्ज की गई। जिले में शनिवार शाम से रविवार शाम तक बारां में 65, मांगरोल में 58, शाहाबाद में 35, अटरु में 10, छीपाबड़ौद में 7 तथा किशनगंज में 6 एमएम बरसात हुई। रविवार को अधिकतम 31 तथा न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Please see review 1060922 on PissedConsumer.com