सावन के तीसरे दिन बरसे मेघ, बाजार व रास्ते जलमग्न, दुकानें हुई लबालब
हिण्डौनसिटी. चौबीस दिन के अंतराल के बाद सावन के तीसरे दिन बुधवार को मेघ जमकर बरसे। बारिश की बूंदों के झमाझम तराने से शहर चहुओर पानी पानी हो गया। मुख्य रास्तों से लेकर बाजार जलमग्न हो गए। कटरा बाजार सहित विभिन्न बाजारों की दुकानों में पानी भर गया। इससे कई दुकानदारों का दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया। तहसील कार्यालय में 60 मिमी बारिश रेकार्ड की गई है।