• 2 minutes ago
Bhupesh Baghel ED Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), बेटे चैतन्य बघेल और उनके सहयोगियों के 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 10 मार्च को सुबह करीब 7 बजे दबिश दी। करीबन 11-12 घंटे बाद शाम को ईडी की टीम लौट गई। भूपेश बघेल भिलाई 3 स्थित अपने निवास से शाम को बाहर आए और कहा कि ED ने कोई पूछताछ नहीं की, बस संपत्ति की जांच की। भूपेश बघेल ने इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ईडी घर से चली गई है। मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं-
1. मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (डॉ. रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव।
2. डॉ. रमन सिंह जी के पुत्र अभिषेक सिंह की शेल कंपनी के कागज।
3. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, कैश इनहैंड मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा।
भूपेश बघेल ने आगे लिखा ​कि- मुख्य बात यह है कि ED के अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए हैं।

Category

🗞
News

Recommended