• 5 months ago
Hina Khan News: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा सिंघानिया' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। शुक्रवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। हिना खान ने इस वीडियो के कैप्शन में बीमारी और अवॉर्ड शो के बारे में बात की है। इसमें एक्ट्रेस ने बताया की किस तरह उन्होंने शो में किसी को बीमारी के बारे में भनक भी नहीं लगने दी। हिना खान के दोस्त से लेकर फैन्स एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। आइए डालते हैं नजर इस वीडियो पर।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I put my arm around you, I saw my end
00:05I put my arm around, I told you that I am
00:11I'm unstoppable, I'm a person
00:15Good evening everybody, so the winner is Hina Khan
00:30So the award function is over, all the glasses are gone
00:38And I'm ready for my first film in the hospital
00:42Let's get better

Recommended