प्रधानमंत्री बोले, यह सदन का सौभाग्य है कि बिरला दूसरी बार स्पीकर के आसन पर विराजमान हो रहे हैं

  • 2 days ago
कोटा. कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला दूसरी बार फिर लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। बिरला के पुन: स्पीकर बनने पर शिक्षा नगरी में खुशी का माहौल है। संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में लोकसभा अध्यक्ष के लिए कहा,"यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं... आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं... अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है... हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे..।