भदोही जिले में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रेश्मा आरा ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए आबकारी इंस्पेरक्टर बनी है इससे उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। रेश्मा आरा ज्ञानपुर नगर के बालीपुर की रहने वाली हैं और ज्ञानपुर के भुड़की प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्या्पक के पद पर तैनात हैं। रेश्मा आरा को एक्सा ईज डिपार्टमेंट में 80 वां रैक मिला है। उनके इस सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है।
रेश्मा का जीवन संघर्षो से भरा रहा है। उनके पिता यूनूस अंसारी जनपद के बड़े कालीन कंपनी ओबीटी में वर्कर थे लेकिन उन्हो ने अपने बेटो-बेटियों को अच्छी तालीम देने में कोई कमी नही रखी। रेश्मा ने जवाहर नवोदय विद़यालय ज्ञानपुर से इंटरमीडिएट किया है और उन्होदने बताया कि नवोदय से निकलने के बाद आगे की पढ़ाई करने और तैयारी करने के लिए जब और पैसों की आवश्य कता पड़ने लगी तो वो बच्चों को टयूशन पढ़ाने लगी। उन्होने बीटीसी किया और सहायक अध्यापक बनी। बीच में उनकी माता का निधन हो गया जो उनके और परिवार के लिए बड़ा दुख था लेकिन इसके बावजूद उन्हो ने अपनी तैयारी जारी रखी जिससे उन्हे यह सफलता मिली। उन्हो ने कहा कि लक्ष्य आगे आइएएस बनने की है और वो उसकी तैयारी कर रही हैं।
रेश्मा का जीवन संघर्षो से भरा रहा है। उनके पिता यूनूस अंसारी जनपद के बड़े कालीन कंपनी ओबीटी में वर्कर थे लेकिन उन्हो ने अपने बेटो-बेटियों को अच्छी तालीम देने में कोई कमी नही रखी। रेश्मा ने जवाहर नवोदय विद़यालय ज्ञानपुर से इंटरमीडिएट किया है और उन्होदने बताया कि नवोदय से निकलने के बाद आगे की पढ़ाई करने और तैयारी करने के लिए जब और पैसों की आवश्य कता पड़ने लगी तो वो बच्चों को टयूशन पढ़ाने लगी। उन्होने बीटीसी किया और सहायक अध्यापक बनी। बीच में उनकी माता का निधन हो गया जो उनके और परिवार के लिए बड़ा दुख था लेकिन इसके बावजूद उन्हो ने अपनी तैयारी जारी रखी जिससे उन्हे यह सफलता मिली। उन्हो ने कहा कि लक्ष्य आगे आइएएस बनने की है और वो उसकी तैयारी कर रही हैं।
Category
🗞
News