Nalanda University के उद्घाटन में PM ने कहा, 'नया कैंपस, विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा'

  • 3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। इसकी फिर से स्थापना भारत के स्वर्णिम युग की शुरुआत करने जा रहा है। पीएम ने कहा ये नया कैंपस, विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा. नालंदा बताएगा कि जो राष्ट्र, मजबूत मानवीय मूल्यों पर खड़े होते हैं, वो राष्ट्र इतिहास को पुनर्जीवित करके बेहतर भविष्य की नींव रखना जानते हैं.'

#pmmodi #nalandauniversity #biharnews #bihar #bjp