'Yoga Day एक वैश्विक उत्सव बन गया है', Nalanda University के उद्घाटन में बोले PM Modi

  • 3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, दो दिन बाद ही 21 जून को विश्व योग दिवस है। आज भारत में योग की सैकड़ों विधाएं मौजूद हैं। हमारे ऋषियों ने इतना गहन शोध किया लेकिन किसी ने योग पर एकाधिकार नहीं बनाया। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है. उन्होंने कहा आज आयुर्वेद को स्वस्थ जीवन के रूप में देखा जा रहा है। हम प्रगति और पर्यावरण को एक साथ लेकर चले। और उन्हीं अनुभवों के आधार पर भारत ने विश्व को मिशन लाइफ जैसा विजन दिया है।

#pmmodi #nalandauniversity #biharnews #bihar