मनोज तिवारी ने कहा, “Arvind Kejriwal के खिलाफ धरने पर बैठी हैं Atishi”

  • 2 days ago
दिल्ली में पानी की कमी को लेकर आतिशी के अनशन पर मनोज तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आतिशी का जो अनशन है मुझे तो लगता है वो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है। अरविंद केजरीवाल की सरकार है आतिशी जल मंत्री है जो सरकार में है वही अनशन पर है ऐसे बेशर्मो को जब इनसे नही चलता है तो सरेंडर कर दो आप सरेंडर करिए 15 दिन के अंदर टैकर माफिय़ाओं पर चोट लगेगी और पानी जिसका है उसके हक में जाने लगेगा। अब ये आतिशी को क्या सूझा है जैसे आहट सुनती है अरविंद केजरीवाल बाहर निकलने वाले हैं तो सरकार के खिलाफ ही सरकार की मंत्री बैठ गई है धरने पर।