• last year
भारत की नई संसद का काम पूरा हो चुका है और अब 28 मई को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम तरह की जानकारी सामने रखी. उन्होंने कहा कि इस संसद को रिकॉर्ड समय में बनाया गया है. इस दौरान अमित शाह ने उस राजदंड का भी जिक्र किया, जिसे नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा. इसे तमिल में सेंगोल के नाम से जाना जाता है. शाह ने सेंगोल को लेकर जानकारी भी साझा की और बताया कि इसका भारतीय इतिहास और लोकतंत्र में क्या महत्व है.

#NewParliamentBuilding #AmitShah #PMModi #Inauguration #Sengol #BJP #HWNews #CentralVistaProject #CentralVista #Parliament

Category

🗞
News

Recommended