ड्रग्स रखने का आरोप में मशहूर रैपर को किया गया गिरफ्तार, सामने आया वीडियो

  • 12 days ago
रैपर और सॉन्ग राइटर निकी मिनाज (Nicki Minaj) अचानक सुर्खियों में आ गई। निकी मिनाज को एम्सटर्डम में ड्रग्स के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि अब रैपर को छोड़ दिया गया है। मामला अब इंटरनेट पर छा गया है। रैपर निकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक शख्स रैपर से सवाल कर रहा है, जिसका निकी जवाब दे रहे हैं।
रैपर एम्सटर्डम से इंग्लैंड एक कॉन्सर्ट के लिए जा रही थीं लेकिन एयरपोर्ट पर ही उन्हें ड्रग्स ले जाने के आरोप में पुलिस स्टेशन ले जाया गया। दावा किया गया है कि निकी के बैग में मारिजुआना पाया गया था और इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया। बताया जा रहा है कि निकी ने पुलिस अधिकारियों को फाइन पे किया है, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया।

Recommended