• last year

पिनान. बूचडख़ाना ले जाई जा रही छह भैंस-पाड़ों से भरी एक केन्ट्रा रविवार देर शाम सुपर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। जिससे चार लेन सडक़ का आधा हिस्सा जाम हो गया। सूचना पर एनएचआई की टीम ने मार्ग को सुचारू कराया।

जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे पिनान की ओर से छह भैंस-पाड़ा व तीन सवारियों से भरी एक केन्ट्रा फरीदाबाद की ओर जा रही थी। रास्ते में रेस्ट एरिया में अचानक वह पलट गई, जिससे सभी मवेशी घायल हो गए। एनएचआई की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन व मवेशियों को घटनास्थल से हटाया।

Category

🗞
News

Recommended